scorecardresearch
 
Advertisement

महबूबा मुफ्ती बोलीं- सरकारी एडवाइजरी से कश्मीर में खौफजदा लोग

महबूबा मुफ्ती बोलीं- सरकारी एडवाइजरी से कश्मीर में खौफजदा लोग

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आज जारी की गई सरकारी एडवाइयरी से घाटी में अराजकता और भ्रम पैदा हुआ है. हालिया घटनाक्रम से यहां भय का माहौल है. मैंने ऐसी घबराहट कभी नहीं देखी. एक तरफ, गवर्नर साहब कहते हैं कि स्थिति सामान्य है. दूसरी तरफ, अतिरिक्त बलों की तैनाती की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के लोगों का दिल जीतने की बात करते हैं. फिर, इस तरह की अफवाहें क्यों चारों क्यों फैल रही हैं? अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को वापस भेजा जा रहा है. लेकिन, आप यह नहीं सोच रहे हैं कि जम्मू और लद्दाख के लोग कहां जाएंगे?

PDP chief Mehbooba Mufti on Friday said that government advisory for Amarnath pilgrims has triggered panic among the residents of Jammu and Kashmir. She said, the recent developments in the Valley has created an atmosphere of fear and confusion among people. I have never seen such panic, she added. She further said, one one hand, Governor Sahib says the situation is normal and on the other hand, deployment of additional forces is being done. Listen in to her.

Advertisement
Advertisement