scorecardresearch
 
Advertisement

आरे के बहाने महबूबा मुफ्ती का केंद्र सरकार पर हमला, कही ये बात

आरे के बहाने महबूबा मुफ्ती का केंद्र सरकार पर हमला, कही ये बात

मुंबई में आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई के बहाने महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. महबूबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों से उनके मौलिक अधिकार छीन लिए गए हैं. महबूबा ये बयान उस दिन दे रही हैं जिस दिन अपने नेताओं से मिलने की इजाजत को उन्होंने खुद ही ठुकरा दिया.

PDP Chief Mehbooba Mufti has targeted the Modi government in the name of Aarey colony case. Mehbooba Mufti said that Kashmiris have been deprived of their basic rights. The statement has come from Mehbooba Mufti a day after she rejected the permission to meet her party members.

Advertisement
Advertisement