बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह चुके हैं कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनका समर्थन भाजपा की ओर से प्रस्तावित रामनाथ कोविंद को है. वजह यह है कि वो बिहार के राज्यपाल हैं और दलित हैं. लेकिन विपक्ष की ओर से उम्मीदवार मीरा कुमार दलित होने के साथ-साथ महिला भी हैं. मायावती, जो कोविंद के नाम पर सहमति के संकेत दे चुकी थीं, ने कह दिया है कि उनका समर्थन मीरा कुमार को मिलेगा. ऐसे में क्या नीतीश अब अपना फैसला बदलेंगे? देखिए aajtak.in एडिटर पाणिनि आनंद का विश्लेषण...