scorecardresearch
 
Advertisement

'भीम-मीम की राजनीति वाले चुप क्यों', बेंगलुरु हिंसा पर बोले बीजेपी नेता

'भीम-मीम की राजनीति वाले चुप क्यों', बेंगलुरु हिंसा पर बोले बीजेपी नेता

बेंगलुरु हिंसा पर अब सियासत शुरू हो चुकी है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस की चुप्पी पर निशाना साधा है. अमिल मालवीय ने कहा कि जो लोग भीम या मीम की राजनीति करते हैं, वे इस पूरे प्रकरण पर चुप हैं. ऐसा सिर्फ इसलिए जिस कांग्रेस विधायक के घर पर हमला हुआ वे दलित समुदाय से आते हैं. कांग्रेस पार्टी ने इस पर चुप्पी साधी है. कांग्रेस उनके साथ खड़ी है जो उसके वोट बैंक हैं. देखिए रिपोर्ट.

A Facebook post laced with communal remarks sparked violent clashes in Bengaluru on Tuesday night in which a mob vandalized a police station and the residence of a Congress MLA. BJP Leader Amit Malviya alleged that Congress and Meme Bhim Politics supporters keep silence over Bengaluru violence. Watch video.

Advertisement
Advertisement