तमिलनाडु में मुख्यमंत्री पद पर ताजपोशी का इंतजार कर रहीं शशिकला अब सलाखों के पीछे पहुंचने वाली हैं. एआईएडीएमके महासिचव शशिकला को सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में 4 साल की सजा सुनाई है. वे सरेंडर के लिए बंगलुुरु रवाना हो चुकी हैं. इससे पहले वो जयललिता की समाधि पर पहुंची और प्रार्थना की. श्रद्धांजलि देते हुए समाधि पर फूल चढ़ाए और माथा टेककर शपथ भी ली.इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को तुरंत सरेंडर करने को कहा. सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला की तरफ से दी गई उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें सरेंडर करने के लिए समय मांगा गया था