11 साल पहले दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हुआ था आतंकी हमला. हिंदुस्तान की आन-बान-शान पर उस वक्त सीधा अटैक किया गया था, जब संसद में चल रहा था शीतकालीन सत्र. सफेद रंग की एक कार ने संसद भवन परिसर में कोहराम मचा दिया था. उस कार में सवार थे पांच आतंकवादी, जिनके मंसूबे थे बेहद खतरनाक, तो चलिए एक बार फिर याद करते हैं 11 साल पहले देश के दिल पर हुए सबसे बड़े हमले को.