केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी की पीलीभीत सभा में वरुण गांधी को यूपी सीएम बनाने के नारे लगे. यूपी में विधानसभा चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन लगता है मेनका गांधी अभी से ही अपने बेटे वरुण गांधी को यूपी के सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट करने में लग गई हैं.
menka gandhi wants varun gandhi next chief minister of uttar pradesh