कर्नाटक के बीजापुर में परंपरा के नाम पर करीब 20 फीट की उंचाई से दुधमुहे बच्चे को नीचे फेंका जाता है. डर के मारे बच्चे रोते बिलखते हैं पर यहां अंधविश्वास का ऐसा शोर रहता है कि बच्चों के रोने की आवज़ दब जाती है. हैरानी की बात ये है कि ये सब होता है माता पिता की मर्जी से.