यूपी के अलीगढ़ लोग उस वक्त चौंक गए जब एक शख्स को बिजली के तारों पर झूलते देखा. ये रसलगंजपुलिस चौकी के पास जीटी रोड का नज़ारा है. नीचे भीड़ जमा है और ज़मीन से 60 फीट ऊपर बिजली के तारों पर लटक रहा है एक आदमी. निचले तार पर पैर टिकाकर वो ऊपर के तारों के साथ जूझ रहा है.