scorecardresearch
 
Advertisement

क्या आर्कटिक क्षेत्र से आने वाली हवाएं हैं भारत की सर्दियों का कारण?

क्या आर्कटिक क्षेत्र से आने वाली हवाएं हैं भारत की सर्दियों का कारण?

फरवरी का महीना शुरू हो चुका है और उत्तर भारत में ठण्ड से कोई राहत नहीं है. क्या है कारण, ये जानने के लिए आजतक संवाददाता नयनिका सिंघल ने बात की मौसम विभाग में कार्यरत चरण सिहं से. उन्होंने कहा कि यह फरवरी का महीना चल रहा है, जो मैट्रोलोजी में ठण्ड का महीना माना जाता है. इस कारण 15 फरवरी तक तापमान ठण्डा ही रहने की संभावना है. अगले 3-4 दिन तक मौसम ठण्डा ही रहेगा. देखें ये पूरा वीडियो.

Advertisement
Advertisement