कॉमनवेल्थ खेलों का काम भले ही सुस्त रफ्तार से चल रहा हो, लेकिन मेट्रो रेल की रफ्तार मंद नहीं पड़ी है. खेलों की शुरूआत से ठीक एक महीना पहले मेट्रो रेल दिल्ली को एक और तोहफा देने जा रही है, मेट्रो का एक और रूट आज से शुरू होने जा रहा है, जो दिल्ली के एक सिरे से दूसरे सिरे से औऱ गुड़गांव को भी पूरी तरह जोड़ देगा.