पूरे देश में मिड डे मिल के नाम पर मासूमों की थाली में जहर परोसा जा रहा है. लेकिन इसकी जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं. पड़ताल के दौरान कई स्कूलों में ये सुनने को मिला कि ऊपर से ही अनाज ऐसा ही आता है, लेकिन कुल मिलाकर ये बात इस जहरीले खेल से हाथ धोने की ही लगती है.