तेलंगाना के लिंगमपेल्ली में फंसे मजदूरों को लेकर झारखंड के लिए रवाना हुई ट्रेन हटिया पहुंची. हटिया स्टेशन पर मजदूरों के स्वागत का इंतजाम था. इससे पहले हटिया स्टेशन पहुंच कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मजदूरों के आने, उनकी स्क्रीनिंग और उन्हें घर भेजने के इंतजामों का जायजा लिया. उधर जयपुर से 1200 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन पटने के लिए रवाना हुई. बसों और दूसरी गाड़ियों से मजदूरों को नागौर से जयपुर लाया गया है और फिर रात 10 बजे ये ट्रेन उन्हें लेकर पटना के लिए रवाना हुई. उधर, केरल के त्रिवेंद्रम से पहली स्पेशल स्टेरन भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई. केरल में दूसरे राज्यों के करीब साढ़े 3 लाख से ज्यादा मजदूर हैं. केरल के मुख्यमंत्री ने इनके लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी. वहीं, महाराष्ट्र में भी लाखों मजदूर अपने-अपने घर वापस भेजने की मांग कर रहे थे. इन मजदूरों के लिए भी महाराष्ट्र से स्पेशल ट्रेन चलाने की शुरुआत हो चुकी है. नासिक से भोपाल के लिए श्रमिक स्पेशल रवाना हुई.
First special train with almost 1200 migrants who were stuck in Telangana to reach Hatiya railway station labours day. The station is being sanitized, police forces are being deployed, officials are ensuring proper social distancing to be followed once the migrants get off. Migrant Labourers welcomed with flower, food packets and masks.