scorecardresearch
 
Advertisement

देखिये घर वापसी करते मज़दूरों की घर वापसी की रुला देने वाली तस्वीरें

देखिये घर वापसी करते मज़दूरों की घर वापसी की रुला देने वाली तस्वीरें

देश में कोरोना के संकट से न‍िपटने लॉकडाउन लगाना पडा. ये लॉकडाउन उन लाखों-करोडों मजदूरोंं पर भारी पडा जो द‍िनभर मेहनत करने के बाद अपना खाना जुटाते थे. लॉकडाउन के चलते ये प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौटने को मजबूर हो गए. लेकिन सैंकडों-हजारों मील जाने के ल‍िए कोई साधन नहीं था. वापसी करते मज़दूरों के साथ इंडिया टुडे के ग्रुप फोटो एडिटर बंदीप सिंह करीब 90 किलोमीटर तक चले. इस दौरान उन्होंने मज़दूरों की घर वापसी की रुला देने वाली तस्वीरें ही नहीं, बल्कि उनके दर्द, चि‍ंंता और संघर्ष को भी कैमरे में कैद कर ल‍िया. देख‍िए इस सफर की कुछ तस्वीरें.

Advertisement
Advertisement