scorecardresearch
 
Advertisement

जयपुर में फंसे बिहारी मजदूरों की अनदेखी? खाने के लिए भी झीनाझपटी!

जयपुर में फंसे बिहारी मजदूरों की अनदेखी? खाने के लिए भी झीनाझपटी!

कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के कारण गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई मजदूर दूसरे राज्यों से अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल चुके हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में मजदूरों के लिए बसें चलाए जाने का इंतजार तो जारी है लेकिन बिहार के मजदूरों के लिए ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है. जयपुर में फंसे बिहारी मजदूरों की अनदेखी? खाने के लिए भी झीनाझपटी! देखें ये रिपोर्ट.

Despite state governments tall claims of providing food and shelter to stranded migrants, the labourers continue to face tough time in lockdown. In a camp in Jaipur, migrant workers were seen snatching food items from each other. Watch this report.

Advertisement
Advertisement