आपने मजदूरों को पैदल, ट्रक से लटकते हुए या फिर बस-ट्रेन से घर जाते हुए देखा होगा. लेकिन पहली बार मजदूरों की घर वापसी फ्लाइट से हो रही है. मुंबई में मजदूरों को लेकर एक फ्लाइट रांची के लिए रवाना हुई है. NGO की मदद से 180 मजदूरों को एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया. रांची में जब ये फ्लाइट लैंड करेगी तो खुद श्रम मंत्री एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे.
For the last two months, we were praying for train tickets but couldn't succeed. Flight tickets was something not in even in our dreams. Today, all seems unreal. I will be travelling for the first time in a plane. I am so happy that finally I get to go home," says Manju Devi. Manju Devi is a migrant from Ranchi, Jharkhand in Mumbai. Watch this video.