मीका सिंह के सुरों का जादू खूब छाया पाकिस्तान के लाहौर में. हाल ही में मीका ने पाकिस्तान में शोज किए. पाकिस्तान में जहां लोगों की मुहब्बत छू गई मिका के दिल को वहीं मिका के गीत छू गए सरहद पार लोगों के अहसास को. सही है संगीत कभी सरहदों में नहीं बंधता.