आज चीन पर प्रधानमंत्री मोदी सर्वदलीय बैठक करेंगे. वहीं लेह में जबरदस्त हलचल दिख रही है. खबर है कि लद्दाख में वायुसेना के फाइटर जेट लड़ाकू विमान गश्त लगा रहे हैं. वायुसेना के हेलीकॉप्टर को गश्त करते हुए भी देखा गया है. हेलीक़ाप्टर से जवानों और सामानों को लद्दाख भेजा जा रहा है. वायुसेनाध्यक्ष आरकेएस भदोरिया ने भी लेह का दौरा किया है. वायुसेनाध्यक्ष का लेह दौरा पहले से तय नहीं था यानी कि चीन से तनातनी के बाद ये दौरा हुआ है और जाहिर है इस दौरे का रणनीतिक महत्व है. खबर है कि एयरफोर्स ने मिराज 2000 विमानों की भी लद्दाख क्षेत्र मे तैनात किया है. सुखोई 30 एस की भी ऐसी जगह तैनाती की गई है जहां से एलएसी पर नजर रखी जा सके. देखें ये खास शो.