65वें गणतंत्र दिवस के दिन कुछ देर के लिए राजपथ पर पूरा देश उतर आया. राजपथ पर लगातार आधुनिक होती हमारी सेना की ताकत दिखायी गई तो देश की सभ्यता, संस्कृति और परंपराओं को राज्यों की झांकियों के माध्यम से बयान किया गया.