सालों पहले पूरे देश में इस अफवाह ने जोर पकड़ा था कि गणेश जी दूध पी रहे हैं. कल मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में इसी तरह की एक अफवाह फैली और लोगों में बाल गोपाल लड्डू की प्रतिमा को दूध, चाय और पानी पिलाने की होड़ मच गई. बताया जाता है कि रतलाम का एक परिवार बाल गोपाल लड्डू जी की प्रतिमा को सिवनी मालवा से अपने एक परिचित के घर से लाया था. शाम को जब भगवान को 56 भोग लगाया गया तभी वहां मौजूद एक महिला भक्त ने प्रतिमा को दूध पिलाने के लिए उनके मुंह पर चम्मच लगाया तो चम्मत में मौजूद दूध धीरे-धीरे गायब हो गया. इसे लोगों ने चमत्कार माना और फिर ये बात तेजी से फैल गई. इसके बाद बड़ी तादाद में भक्त प्रतिमा को दूध चाय और पानी पिलाने लगे.
Offering food and drink like milk to the gods is an integral part of Hindu rituals. Today Rumours spread that statue of lord Krishna sipping milk from a spoon. Huge crowds of people queued at a house of Ratlam, Madhya pradesh. Watch video.