बुधवार सुबह एशिया महाद्वीप में करोड़ों लोगों ने सदी का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण देखा. सूर्यग्रहण की यह अनोखी खगोलीय घटना भारत से सुबह 5.20 बजे शुरु हुई. सूर्यग्रहण की शुरुआत का यह दृश्य जिसमें चंद्रमा, सूरज और पृथ्वी के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने पहुंच रहा है. राय दें