राजस्थान के एक मंत्री का मंदिर दर्शन इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. गहलोत सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने शिव मंदिर में जाकर रुद्राभिषेक किया . अपने जिले और सूबे के लोगों की सुख-शांति की प्रार्थना की. सालेह मोहम्मद का साफ-साफ कहना है कि वो दिखावे और वोट के लिए ये सब नहीं कर रहे हैं . वो ये सब श्रद्धा और विश्वास की वजह से कर रहे हैं. सालेह मोहम्मद ने मंदिर दर्शन के जरिए लोगों को संदेश देने की कोशिश की है कि सबका मालिक एक है.
In Rajasthan, temple visit of one of the ministers has become the topic of discussion. Actually, Minority Minister Saleh Mohammed of Gehlot Government has visited Shiv Temple and did Rudrabhishek. There he prayed for the peace and happiness of the people of his district. Saleh Mohammed has made this clear that he is not doing all this for show off or votes, he is doing all this because of his beliefs. Through his temple visit Saleh Mohammed tries to give one message and that is, God is one.