सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने सोनिया गांधी के खिलाफ गिरिराज सिंह के बयान को मुद्दा बनाया. हंगामा हुआ. कार्यवाही स्थगित हुई, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने बयान पर माफी मांगी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद लोकसभा में कहा, 'मेरी मंशा किसी के अपमान की नहीं थी. मेरी बातों से अगर किसी को दुख पहुंचा है तो मैं इसके लिए खेद प्रकट करता हूं.'