scorecardresearch
 
Advertisement

केंद्रीय मंत्री गडकरी बोले- मजदूरों अपने गांव लौटने की बजाय काम पर आएं

केंद्रीय मंत्री गडकरी बोले- मजदूरों अपने गांव लौटने की बजाय काम पर आएं

सारे देश की नजरें इस बात पर थी क‍ि क्या 3 मई के बाद सरकार लॉकडाउन को और आगे बढाएगी. अगर बढाएगी तो क‍िस शर्त पर. लेकिन मोदी सरकार ने इससे दो द‍िन पहले ही शुक्रवार को लॉकडाउन को दो सप्ताह और बढाने का ऐलान कर द‍िया. यानी अब 17 मई तक लॉकडाउन है. लेकिन इस बार रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन्स के मुताबिक अलग-अलग नियम हैं। रेड जोन्स में कंटेनमेंट इलाके भी हैं. ये तीन जोन्स किन आधार पर बनाए गए हैं. ये गुरुवार को गृह मंत्रालय ने तय किया था. इस बीच और क्या है सरकार की रणनीत‍ि, ये जानने के ल‍िए आजतक ने बात की केंद्रीय मंत्री गडकरी से.

Advertisement
Advertisement