विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा- पाकिस्तान पुलवामा हमले के गुनहगार मसूद अजहर को सौंपे. एक कार्यक्रम में सुषमा स्वराज ने कहा कि - पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इतने बड़े नेता बनते हैं, तो आतंकी मसूद अजहर को भारत के हवाले करें. सुषमा ने साफ किया कि बिना आतंकी कार्रवाई पर रोक लगे पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि - आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकता.
Minister of External Affairs Sushma Swaraj has given a big statement. In a program Sushma Swaraj said that, some people say Imran Khan is a statesman, if he is so generous then he should hand over JeM chief Masood Azhar to India. Sushma Swaraj in very clear words has mentioned that India will not have any discussion with Pakistan if they do not take any action against terrorism. She added that, terrorism and talks cannot go hand in hand.