चेंजिंग रूम में कैमरा वो भी केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने पकड़ा. खबर से खलबली तो मचनी ही थी. गोवा से लेकर दिल्ली और बैंगलोर, जहां बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. खबर वहां तक सनसनी की तरह पहुंची. जिस गोवा को मुख्यमंत्री महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित बताते हैं, उसी के एक हाई फाइ स्टोर रूम के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगा मिला.