सीबीआई की ताजा स्टेटस रिपोर्ट के बाद कानून मंत्री अश्विनी कुमार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, सूत्रों के मुताबिक कानून मंत्री ने सीबीआई की रिपोर्ट में बदलाव कराये थे. अश्विनी कुमार को लगता था कि सीबीआई इस रिपोर्ट के आधार पर जिस निर्णय पर पहुंच रही है वह अपरिपक्व है और उन्होंने सीबीआई डायरेक्टर को खासकर इसकी भाषा को हल्का करने के लिए कहा था.