मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर एक हादसे में महाराष्ट्र के जल आपूर्ति मंत्री लक्ष्मण ढोबले बाल-बाल बच गए. पुणे जाते वक्त उनकी कार एक बाइक से टकरा गई. मंत्रीजी तो बच गए लेकिन बाइक सवार की मौत हो गई. बताया जाता है कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी. सवाल उठता है कि मंत्री की मौजूदगी में चालक बेतहाशा रफ्तार से कार क्यों चला रहा था?