मंत्री की बेटी की नौकरानी से बलात्कार का सनसनीखेज मामाल सामने आया है. मामला हरियाणा के मंत्री का है और दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार में केस दर्ज हुआ है. आरोप मंत्री के ही ड्राइवर पर है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर मंत्री की ही गाड़ी में नौकरानी को लेकर दिल्ली आया था,और यहीं दक्षिण दिल्ली में उसने नौकरानी से जबर्दस्ती की.