लड़की ने छेड़खानी का विरोध किया तो उसे जिंदा जला दिया गया. ये घटना है मध्य प्रदेश के दमोह और जो लड़की जलाकर मार डाली गई, उसकी उम्र सिर्फ 15 साल है. कल शाम वहां गांव सैराडा में जब ये लड़की अपने घर में अकेली थी तभी 21 साल का गोविंद उसके घर में घुस गया और जबर्दस्ती करने लगा. विरोध करने पर गोविंद ने तेल उड़ेलकर उसे जला दिया और वहां से भाग निकला.