मथुरा में शर्मसार हो गई इंसानियत. हवस के पुजारियों ने इस बार भगवान के मंदिर को भी नहीं बक्शा. मथुरा के बरसना में राधारानी मंदिर में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की गई. और जब उसने विरोध किया तो उसे गहरी खाई में फेंक दिया गया. मौत के मुंह तक जा पहुंची वो मासूम अब अस्पताल में भर्ती है.