सत्य साईं बाबा ने 85 साल में एक ऐसा अध्यात्मिक साम्राज्य बनाया जिसकी शाखाएं 167 देशों में फैली हैं. सत्य साईं के इस रूप में चमत्कार भी हैं विवाद भी हैं और हैं बड़ी चुनौतियां भी. साईं की तबियत खराब है उन पर दवाइयों का असर नहीं हो रहा है. पर भक्तों को भरोसा है कि बाबा 96 साल से पहले देह त्याग नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने खुद इसकी भविष्यवाणी की है.