कोलकाता में पूर्व मिस इंडिया उशोशी सेन गुप्ता के साथ कुछ मनचलों ने बदतमीजी की. जिस कैब में वो जा रही थी उसके ड्राइवर के साथ मारपीट की. पुलिस ने अब इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उशोशी का कहना है कि वह 18 जून को काम खत्म करके अपने सहकर्मी के साथ घर लौट रही थी. जिस कैब में वो सवार थी, उसके ड्राइवर के साथ रास्ते में कुछ लड़कों ने मारपीट की. कैब रोककर हंगामा किया. उशोशी ने जब पुलिस से मदद मांगी तो ये कहकर मना कर दिया गया है कि ये मामला उनके थाना क्षेत्र में नहीं आता. पुलिस से शिकायत करने पर वो मनचले उशोशी का भी पीछा करने लगे. उशोशी को घर के पास घेरकर मनचलों ने बदतमीजी की.
The former Miss India Universe Ushoshi Sengupta wrote on her Facebook a post on what she had to face last night when a group of boys rammed into her cab and harassed her. Ushoshi also posted a video of the group of boys harassing her and her driver, and a photo of the smashed front windshield of her cab.