जैसे क्रिकेट के 20-20 के मुकाबले होते हैं कुछ वैसा ही रोमांचक होने वाला है ये नया साल. इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले दिल्ली में इलेक्शन है. क्रिकेट में वर्ल्ड टी20 का मुकाबला है. इसी साल ओलिंपिक खेल होने हैं. राम मंदिर का ट्रस्ट बनना है और साथ ही चुनौती है नए बजट के जरिए सुस्त अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की. कुलमिला कर नए साल में मोदी सरकार के सामने कई सारी चुनौतियां हैं. क्या हैं ये? जानने के लिए देखें मिशन 20-20.