scorecardresearch
 
Advertisement

खौफ में PAK! क्या शुरू हो गया है 'मिशन POK' का काउंटडाउन

खौफ में PAK! क्या शुरू हो गया है 'मिशन POK' का काउंटडाउन

सीएए की गहमा-गहमी के बीच पाकिस्तान की तरफ से लगातार होने वाली हरकतें और हिंदुस्तान की तरफ से लगातार मिलने वाले संकेत कुछ कह रहे हैं. अगर ध्यान से इन्हें सुना जाए तो ये समझना मुश्किल नहीं कि कुछ तो है जिसकी तैयारी बहुत बड़े पैमाने पर चल रही है. हिंदुस्तान हर मोर्चे पर अतिरिक्त सजग है क्योंकि पाकिस्तान इस वक्त आत्मघाती मोड में चला गया है. वो भारत को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाने के लिए कुछ भी करने और किसी भी हद तक जाने को तैयार है. यहां तक कि खुद को बर्बाद करने के लिए भी. देखें ये खास प्रोग्राम.

Advertisement
Advertisement