केजरीवाल जो चाहत लिए वाराणसी गए थे, वो तो नहीं पा सके लेकिन मोदी के खिलाफ मैदान में उतरने की रस्मअदायगी जरूर कर ली. बेनियाबाग की एक बेहद साधारण रैली में उन्होंने जनता से वाराणसी में चुनाव लड़ने की रायशुमारी की. वहां जनता कम और कार्यकर्ता ज्यादा थे.