दिल्ली में अपराधी किस कदर बैखौफ हो गए हैं, एक नेताजी को लगा इसी हकीकत का जोर का झटका. दिल्ली में त्रिलोकपुरी के विधायक की गुंडों ने उनके ही इलाके में सरेआम पिटाई कर दी. अब चूंकि विधायक बीजेपी के हैं लिहाजा नेताजी गुंडो से ज्यादा दिल्ली पुलिस की शिकायत कर रहे हैं.