शिवसेना ने सानिया पर तीखे तीर चलाए हैं तो एमएनएस ने भी एक बार फिर अमिताभ बच्चन पर निशाना साधा है. एमएनएस नेता शिरीष पारकर की पत्रिका में बिग बी का एक कार्टून छपा है- जिसमें महानायक की जमकर खिंचाई की गई है.