महाराष्ट्र में नफरत की चिंगारी एक बार फिर भड़काने की कोशिश हो रही है. शिवसेना ने दूसरे राज्यों से आकर रह रहे लोगों को महाराष्ट्र छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है. फसाद की शुरुआत बीती रात कोल्हापुर में हुई. खुद को एमएनएस का कार्यकर्ता बताने वाले लोगों ने परप्रांतियों पर जमकर कहर बरपाया.