दूसरे राज्य के लोगों के खिलाफ राज ठाकरे का जहर उगलना बदस्तूर जारी है. राज पहले ही महाराष्ट्र में यूपी दिवस न मनाने की चेतावनी दे चुके हैं. इसी को लेकर राज ठाणें में एक रैली कर रहे हैं. ऐसी आशंका है कि इस रैली में भी राज ठाकरे उत्तर भारतीयों के खिलाफ जहर ही उगलेंगे.