राज ठाकरे ने मुंबई की सियासत में नई चाल चल दी है. शिवसेना की मांग से अलग राज ठाकरे का कहना है कि बाला साहब ठाकरे का स्मारक शिवाजी पार्क में नहीं बल्कि इंदु मिल वाली जमीन पर बनना चाहिये. इंदु मिल वाली जमीन पर बाबासाहब भीमराव अंबेडकर का स्मारक बनाए जाने की मांग पहले से हो रही है.