महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के पनवेल में दो बारों पर धावा बोला और ज़बरदस्त तोड़-फोड़ मचाई. एमएनएस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कोयल और नाइट राइडर्स नाम के बारों में बारबालाओं का नाच होता है. साथ ही यहां जिस्मफ़रोशी का कारोबार भी चलता है.