राजस्थान के अजमेर में भीड़ ने महिला का पर्स चुराने के आरोप में दो चोरों की अर्धनग्न कर पिटाई कर दी. इसके भीड़ ने आरोपी युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं. पुलिस अब चोरों से मारपीट करने वाले युवकों को चिन्हित कर रही है, ताकि उन पर भी कार्रवाई की जा सके. कोतवाली थाना प्रभारी शमशेर ने अपील की है कि इस तरह की वारदातों में कोई भी व्यक्ति कानून हाथ में न लें. वीडियो देखें.