आज के दौर में मोबाइल फ़ोन जितना पक्का साथी बना हुआ है उतने ही ख़तरे भी इसके साथ जुड़ते जा रहे हैं. फ़र्ज कीजिए आप अपने किसी अज़ीज से फोन पर बात कर रहे हों... और अचानक फोन धमाके के साथ फट जाए तो क्या हाल होगा. ऐसा ही वाकया हुआ है पंजाब के मुक्तसर ज़िले में. मुक्तसर के गिदड़बाहा कस्बे में एक नौजवान मोबाइल फोन में हुए ब्लास्ट से बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया.