राजस्थान के धौलपुर में अस्पताल में मोबााइल चुराने वाले शख्स की भीड़ ने जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद लोगों ने आरोपी शख्स से मोबाइल बरामद कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी शख्स ने अस्पताल के फीमेल वार्ड से मोबाइल चुराया था जिसके बाद उसे मरीज के तीमारदारों ने पकड़कर लिया और फिर भीड़ ने चोरी करने वाली शख्स की पिटाई कर दी. वीडियो देखें.