मॉडल मरीना कुंवर ने बाबा राम रहीम के बारे में कई अहम खुलासे किए हैं. मरीना का कहना है कि वह लड़कियों को बेटी बनाकर अश्लील व्यवहार करता था. उसने उन्हें भी फिल्म दिलाने के बहाने कई बार गुफा में मीटिंग के लिए बुलाया था. इतना ही नहीं वह उन्हें बेडरूम तक ले गया. इसके अलावा मरीना का यहां तक कहना है कि वह हनीप्रीत की कोई बात नहीं टालता था.