scorecardresearch
 
Advertisement

मॉडल ने कहा बेटी बनाकर बेइज्जत करता था राम रहीम

मॉडल ने कहा बेटी बनाकर बेइज्जत करता था राम रहीम

मॉडल मरीना कुंवर ने बाबा राम रहीम  के बारे में कई अहम खुलासे किए हैं. मरीना का कहना है कि वह लड़कियों को बेटी बनाकर अश्लील व्यवहार करता था. उसने उन्हें भी फिल्म दिलाने के बहाने कई बार गुफा में मीटिंग के लिए बुलाया था. इतना ही नहीं वह उन्हें बेडरूम तक ले गया. इसके अलावा मरीना का यहां तक कहना है कि वह हनीप्रीत की कोई बात नहीं टालता था.

Advertisement
Advertisement