आईसा के विरोध के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्रों को संबोधित किया. नरेंद्र मोदी ने इशारे ही इशारे में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पूरे देश में निराशा का माहौल है. आजादी के 60 साल बीते चुके हैं लेकिन आज तक हमें सुराज नहीं मिला है. गुजरात का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सुराज यानी सुशासन के मामले में गुजरात देश से कहीं आगे है.