उत्तर प्रदेश चुनाव में इस बार मुद्दों की कोई कमी नहीं है लेकिन वार-पलटवार उन्हीं मामलों को लेकर हो रहा है जहां बचाव की गुंजाइश कम हो. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा सरकार के सबसे विवादित मंत्री गायत्री प्रजापति के बहाने अखिलेश पर अटैक करना शुरु किया है. रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद यूपी पुलिस ने प्रजापित पर एफआईआर दर्ज कर ली है. फतेहपुर की रैली में भी प्रधानमंत्री मोदी ने प्रजापति के बहाने अखिलेश सरकार को घेरा. मोदी ने प्रजापति पर आरोपों का हवाला देते हुए अखिलेश और नीतियों को कठघरे में खड़ा किया.