मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर शनिवार दिन भर अटकलें चलती है. इस दौरान अमित शाह के घर नेताओं का आना-जाना भी लगा रहा. इसके बाद देर शाम बीजेपी की तरफ से 9 नए नेताओं के नाम सामने आए, जिन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी. इस लिस्ट में जिन नेताओं के नाम शामिल हैं, उन्हें फोन पर शपथग्रहण का आमंत्रण मिल गया है. इन 9 नामों में यूपी और बिहार से 2-2 नेता, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और राजस्थान से एक-एक मंत्री बनाए जाएंगे. नौकरशाहों को मोदी कैबिनेट में तरजीह दी गई है.