गुजरात में जीत की हैट्रिक लगाने लगाकर नरेंद्र मोदी ने साबित कर दिया कि वही हैं असली दबंग. इस जीत के साथ मोदी के तेवर वही है, लेकिन राजनीति का दायरा थोड़ा बड़ा लग रहा है. 115 सीटें जीतने के बाद मोदी ने अपने विरोधियों पर हमला बोला कि उनके तरफ जो पत्थर उछाले गये, उसे उन्होंने विकास की सीढ़ी में बदल दिया.